
Maharajganj News :- राजस्व कार्यों की प्रगति को लेकर तहसील सदर में एसडीएम ने किया समीक्षा बैठक, लेखपालों का वेतन रोका
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- तहसील सदर में राजस्व कार्यों की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को सदर तहसील में आयोजित की गई, जिसमें सीएम डैशबोर्ड, डिजिटल क्रॉस सर्वे, सीमा स्तंभों की पुनः स्थापना, अंश निर्धारण एवं अंश सुधार, रियल टाइम खतौनी, फार्मर रजिस्ट्री, ई-खसरा, कृषक दुर्घटना सहायता, आपदा राहत एवं मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता जैसे विषयों पर चर्चा की गई। आईजीआरएस की प्रगति की समीक्षा करते हुए। एसडीएम रमेश कुमार ने समय से कार्य न करने वाले लेखपाल जनकराज, अंबरीश पाण्डेय, महिमा, शीला चौधरी, प्रशांत मणि, दीपक सिंह, अंजनी कुमार गुप्ता व रुद्र प्रताप का मई माह का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया तथा इनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। साथ ही सभी लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों को चेतावनी दी गई कि कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं। आपदा, कृषक दुर्घटना और आर्थिक सहायता से जुड़े प्रकरणों की रिपोर्ट नियत समय में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया। बैठक में नायब तहसीलदार देश दीपक तिवारी व विवेक श्रीवास्तव के साथ सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे। इस दौरान तहसील सदर में कार्य विभाजन और नए राजस्व निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र का निर्धारण भी किया गया। इसके अतिरिक्त, बिना अनुमति के अनुपस्थित लेखपालों से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा धारा 24, 116 व चकमार्ग सीमांकन के लिए निर्देश जारी किए गए।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल